तीसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी डटे रहे धरने पर

औरंगाबाद (बुलंदशहर )आन लाइन हाजिरी के विरोध में एक दिसंबर से ब्लाक मुख्यालय लखावटी पर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी बादस्तूर जारी रखा गया।
ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी आन लाइन हाजिरी लगाने के आदेश के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सभी विभागों में उनके स्तरीय अधिकारियों की आनलाइन हाजरी लगवाई जाये यही समानता के सिद्धांत की भी मांग है और न्यायसंगत भी। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि पांच दिसंबर को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की जायेगी।
राजवीर सिंह सुमित प्रताप सिंह अंकित सैनी जयंत चौधरी अतुल कुमार गौरव कुमार विभोर मलिक आदि मौजूद रहे। धरने पर बैठे लोगों ने बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर रोष जताने का क्रम भी जारी रखा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






