ग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में ताइक्वांडो पर द स्पोर्ट्स टॉक का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय ने जिला ताइक्वांडो संघ के सहयोग से द स्पोर्ट्स टॉक ताइक्वांडो का आयोजन किया। यह कार्यक्रम खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना इसमें एनसीआर क्षेत्र के प्रमुख कोच, भारत के राष्ट्रीय स्तर के कोच, एशियाई खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय अधिकारी और अन्य गणमान्य हस्तियां शामिल हुई। इस संवादात्मक सत्र का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को ताइक्वांडो की गहराई से जानकारी देना और उन्हें इस खेल की रणनीतियों व तकनीकों से अवगत कराना था। कार्यक्रम ने खिलाड़ियों के समग्र विकास की दिशा में अहम योगदान दिया।

कार्यक्रम में डीन डॉ प्रमोद कुमार और एसोसिएट डीन डॉ सुमन लता धर, छात्र कल्याण विभाग ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और उनकी उपस्थिति को विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने स्पोर्ट्स सोसाइटी की टीम को इस आयोजन की सफलता हेतु विशेष रूप से बधाई दी।

विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर एवं आयोजन अध्यक्ष रिशांक अग्रवाल ने सभी विशिष्ट अतिथियों और प्रतिभागियों का कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और भारत के खेल क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। साथ ही सुमित इंटरनेशनल रेफरी ने द स्पोर्ट्स टॉक का नेतृत्व किया। इस इस अवसर पर अक्षित स्पोर्ट्स ऑफिसर, आशीष, ऋतु राजावत , ब्रिज मोहन , दीपक , परमेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!