हैमलीज : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का गौर सिटी मॉल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट का शैक्षिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा: जीडी गोयंका के कक्षा प्री नर्सरी से यूकेजी तक बच्चों को कक्षा से बाहर अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 28 अगस्त को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी मॉल में हैमलीज़ का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। इस भ्रमण में प्री नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गौर सिटी मॉल पहुँचने पर बच्चों को सुरक्षित तरीके से हैमलीज़ प्ले जोन में ले जाया गया। वहाॅ बच्चों ने निम्नलिखित गतिविधियों का आनंद लिया. बच्चों ने अलग-अलग प्रकार की स्लाइड्स और झूलों का मज़ा लिया। रंग-बिरंगी गेंदों के पल में खेलना बच्चों के लिए बेहद मजेदार रहा। बच्चों ने विभिन्न शैक्षिक और रचनात्मक खिलौनों को देखा और उनके बारे में जाना। बच्चों ने इंटरैक्टिव गेम्स खेलकर टीमवर्क और दोस्ती का अनुभव किया।
इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को खेल खेल में सीखने का अवसर देना था। इस गतिविधि ने बच्चों की दोस्तों के साथ खेलकर सहयोग और साझा करने की आदत विकसित हुई। खेल-कूद से बच्चों की शारीरिक सक्रियता बढ़ी। नए खिलौने और खेलों से बच्चों की सोचने और बनाने की क्षमता बढ़ी।
यह भ्रमण बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा। उन्होंने न केवल मज़े किए बल्कि बहुत कुछ नया भी सीखा। सभी बच्चे मुस्कुराते हुए और खुश मन से विद्यालय लौटे।