
औरंगाबाद :पुलिस ने हर्ष फायरिंग के आरोपी को अवैध तमंचे सहित बंदी बनाकर जेल भेज दिया। हर्ष फायरिंग के शिकार किशोर की हालत अब संतोष जनक बताई जा रही है।
विगत दिनों पवसरा रोड स्थित सैनी फार्म हाउस में हर्ष फायरिंग के नामजद आरोपी अभिषेक पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम राजगढ़ी को पुलिस ने खनौदा गेट के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ा हुआ था। पुलिस ने यह गिरफ्तारी ख़ास मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर की।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। अभियुक्त ने सैनी फार्म हाउस में हर्ष फायरिंग करने का जुर्म इकबाल कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ गांव राजगढ़ी निवासी सौरभ सिंह पुत्र पप्पू सिंह ने अपने चचेरे भाई टिंकू पुत्र विक्रम सिंह को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल हो जाने के उपरांत तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। गौर तलब है कि सैनी फार्म हाउस में हर्ष फायरिंग की यह दूसरी घटना घटित हुई है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल