दनकौर

डांस के साथ – स्केटिंग ( रोल बॉल ) में अपनी रुचि को बढ़ाते हुए , कर रहे है ख़ुद को मज़बूत 

दनकौर:डूंगरपुर रिलखा गाँव निवासी विक्की गौतम इन दिनों स्टेट और नेशनल रोल बॉल गेम्स के अभ्यास में लगे है । विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल से किया था सफ़र सुरू , गुरु रविकांत ठाकुर से मिली डांस और स्केटिंग की प्रेरणा ।वर्ष 2020 स्केटिंग पर डांस कर , रियलिटी शो ( डांस मास्टर चैप्टर 3 ) के टॉप 30 में बनाई थी जगह |

वर्ष 2013 इंटर स्कूल इंविटेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया । समसरा वर्ल्ड अकैडमी – वर्ष 2014 में गौतम बुद्ध डिस्ट्रिस्ट इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग स्पीड चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया |

वर्ष 2015 में नेशनल स्केट रिंग बॉल चैंपियनशिप ( इंदौर ) में अपनी टीम के साथ स्वर्ण पदक पर किया कब्जा ।ग्रेटर नोएडा रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2016-17 में रजत पदक हासिल किया |

स्केटिंग के साथ – साथ डांस में भी विक्की गौतम ने प्रदेश व विदेश में नाम रोशन किया है ।वर्ष 2020 को नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप ( वेस्ट बंगाल ) में उत्तर प्रदेश का किया प्रतिनिधित्व हासिल किया स्वर्ण पदक , और नेपाल के लिये हुआ सिलेक्शन ।

वर्ष 2021 को नेपाल में हुई माउंट एवरेस्ट डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत का किया प्रतिनिधित्व हासिल किया स्वर्ण पदक ।इसके साथ साथ अन्य कम्पटीशन व चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर चुके है । विक्की गौतम अब अपना पूरा ध्यान ( स्केटिंग रोल बॉल ) गेम्स पर लगा रहे है । कोच मिलिंद शर्मा से ले रहे है प्रेरणा

विक्की गौतम ने बताया कि ज़्यादा आसान नहीं रहा मेरा सफ़र मेरे गाँव में सपोर्ट्स पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है । शुरू में बहुत सारी परेशानी हुई , धीरे-धीरे लोग सपोर्ट करने लगे वर्ष 2013 से में डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन व जी॰बी॰ नगर रोल बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन से जुड़ा था, बचपन से ही अपने स्पोर्ट्स व पढ़ाई को साथ ले कर चल रहा हूँ । घर वालों ने भी साथ दिया , और मेरा मनोबल बढ़ाया मेरे लिये डांस भी स्पोर्ट्स का ही एक पार्ट है जो मुझे फिट रहने मैं मदद करता है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!