बुलन्दशहर

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने शोषण उत्पीड़न रुकवाने हेतु  जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया ज्ञापन

औरंगाबाद (बुलंदशहर )राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को कलैक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के नाम आठ सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन में जिलाधिकारी से आजाद अधिकार सेना के नाम पर देवेन्द्र सिंह राणा द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ झूठी मनगढ़ंत शिकायतें दर्ज कराकर उनको ब्लैकमेल करने और अवैध वसूली करने की जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने, स्वास्थ्य संविदा कर्मचारीगण का मानदेय हर महीने पांच तारीख तक अनिवार्य रूप से दिलाये जाने, लायल्टी बोनस व वार्षिक वृद्धि का भुगतान अक्टूबर माह के मानदेय के साथ किये जाने टृांसफर के बाद जनपद में आये संविदा कर्मचारियों का रूका मानदेय तत्काल भुगतान कराने तथा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को डी एच एस में समायोजित करने की मांग की गई है।
कर्मचारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी ज्ञापन की प्रति सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में तमाम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!