बुलन्दशहर

नौ निहालों की ऊंची उड़ान, देश की शान बेटियां कार्यक्रम संपन्न 

भारत विकास परिषद गौरव के तत्वावधान में हुआ आयोजन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर) भारत विकास परिषद गौरव शाखा बुलंदशहर के तत्वावधान में सोमवार को जिला औद्योगिक प्रदर्शनी में निकुंज हाल में शिशु प्रदर्शनी, नौनिहालों की ऊंची उड़ान तथा देश की शान बेटियां कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या कल्याण सिंह मैडिकल कॉलेज बुलंदशहर डॉ मीनाक्षी जिंदल एवं डॉ सरिता तेवतिया द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद की प्रांतीय सचिव गाजियाबाद से पधारी मुक्ता अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला को विकसित करना तथा बच्चों में देशभक्ति का भाव जागृत करना है।

कार्यक्रम के दौरान एक से दो वर्ष,दो से तीन वर्ष तथा तीन से चार वर्ष आयु वर्ग के शिशुओं का वैक्सीनेशन कार्ड एवं उनके स्वास्थ्य की जांच डॉ राहुल भारद्वाज, डॉ दीपाली भारद्वाज एवं डॉ सृष्टि तेवतिया की टीम द्वारा की गई। साथ ही स्वास्थ्य आधार पर प्रत्येक वर्ग में चार चार बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

नौनिहालों की ऊंची उड़ान कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। कोई जज बना तो कोई डी एम, कोई कथावाचक बना तो कोई वकील,। बच्चों ने सी ए, टीचर, आदि के वेश धारण किए और दर्शकों की भरपूर वाहवाही बटोरी। निर्णायकों ने संभव प्रताप,मायरा, तथा भाविशा को क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया।

कार्यक्रम के दौरान 31 लकी ड्रा निकाले गए, सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी के लिए आयोजकों ने भोजन व्यवस्था की गई थी।

परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार सचिव जी सी कालेज नंगलाकरन के चेयरमैन एवं परिषद सचिव विजय गर्ग, कोषाध्यक्ष सजल गर्ग द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन अनीता त्यागी ने किया। कार्यक्रम संयोजिका मंजू कंसल तथा अनु गर्ग ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल, पूनम बंसल पूनम अग्रवाल नीरु गर्ग रश्मि अग्रवाल सीमा गर्ग राकेश मित्तल पंकज गर्ग दिनेश गोयल लता गोयल वर्षा गोयल रेनू गर्ग ऋतु अग्रवाल ललिता मित्तल डॉ राहुल भारद्वाज डॉ दीपाली भारद्वाज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!