दनकौर

द्रोण गौशाला की जमीन पर कब्जा को लेकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

श्री द्रोण गौशाला व मंदिर की जमीन पर काफी समय से जमी है सफेदपोश माफियाओं की निगाहें

दनकौर:आज द्रोण गौशाला की जमीन पर कब्जा को लेकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा कस्बा व आसपास के क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है ,

प्राप्त समाचार के अनुसार आज यह ड्रामा उस समय हुआ जब दनकौर में स्थित प्रॉपर्टी ऑफिस के एक डायरेक्टर गौशाला की जमीन पर कब्जा करने हेतु पहुंच कर निर्माण करने का प्रयास कर रहा था गौशाला कमेटी को जैसे ही इसका पता लगा तो कमेटी के लोग मौके पर पहुंच गए और डीलर से काफी गाली गुफ्तार करते हुए पुलिस को सूचना देकर बुला लिया व कब्जा होने से रोक दिया गया बताया गया है कि यह मामला गौशाला की 10 बीघा जमीन का है जिसकी बाउंड्री भी बताई जाती है कब्जा करने गए डीलर का कहना है कि उन्होंने तीन बीघा जमीन बाजार के एक व्यापारी से ही बैनामा लिया है जिस पर वह अपना निर्माण करना चाहता है ,यह मामला आज कस्बा क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना रहा है पुरानी कहावत है कि पेड़ काटने हेतु हर कुल्हाड़ी में लकड़ी का ही डंडा लगा होता है, यह कहावत यहां पर बिल्कुल सही फिट होती है क्योंकि इस मामले में भी यदि गहराई से देखा जाए तो कुछ ऐसे लोगों का हाथ होगा जो किसी न किसी तरीके से संस्था से भी जुड़े होंगे कुल मिलाकर फिलहाल यह मामला रुकता हुआ दिख रहा है आगे देखना है क्या होता है ,

जनता का आरोप है कि श्री द्रोण गौशाला व द्रोणाचार्य मंदिर की वेश कीमती जमीनों पर काफी लंबे समय से संस्था के कुछ पदाधिकारियों के इशारे पर कुछ दबंग लोगों द्वारा स्थाई व अस्थाई कब्जा किया जाता रहा है जो आज भी जारी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!