बुलन्दशहर

औरंगाबाद में घरेलू गैस सिलेंडरों पर अवैध वसूली होती है धड़ल्ले से 

एचपी गैस हाकरों की मनमानी चरम पर उपभोक्ताओं का शोषण चरम पर , अवैध रिफिलिंग गैस की कालाबाजारी खुलेआम 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) औरंगाबाद कस्बे में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और होम डिलीवरी पर उपभोक्ताओं को ठगना अब आम हो चुका है। कृत्रिम अभाव दिखाकर उपभोक्ताओं को जमकर चूना लगाया जा रहा है। खास बात यह है कि किसी भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी को उपभोक्ताओं का शोषण दिखाई ही नहीं पड़ रहा कार्रवाई तो दूर-दूर तक असंभव है।

कस्बे में प्रिंस एच पी गैस एजेंसी द्वारा कस्बा वासियों को घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये जाते हैं। एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को अपने हाकरों द्वारा गैस सिलेंडरों की उनके घरों पर सप्लाई कराई जाती है। होम डिलीवरी की एवज में सरकार द्वारा निर्धारित लगभग अठ्ठाईस रुपए प्रति सिलेंडर गैस मूल्य में सम्मिलित करने के पश्चात आठ सौ दस रुपए अधिकतम मूल्य निर्धारित किया हुआ है। लेकिन कस्बे के तमाम एच पी हाकर कम से कम आठ सौ तीस से लेकर नौ सौ रुपए प्रति सिलेंडर धड़ल्ले से वसूल रहे हैं। यदि कोई उपभोक्ता आठ सौ दस रुपए का रेट बता कर आनाकानी करता है तो सिलेंडर उठा कर चलते बनते हैं और आगे एक दो हफ्तों तक सिलैंडर का इंतजार करने को बाध्य कर देते हैं । हाकरों की हैकडी का आलम यह है कि एक हाकर ने तो कर्बला के सामने निजी गोदाम बना रखा है। उसके गोदाम में एच पी ही नहीं भारत गैस, इंडियन गैस सभी कंपनियों के सिलैंडर हर समय उपलब्ध रहते हैं वो सिलैंडर कहां से लेकर आता है यह सिर्फ उसी को पता है किसी अन्य को भनक तक नहीं लगने देता है। वह एक हजार रुपए तक वसूल कर खुलेआम गैस की कालाबाजारी करता है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस बुक कराने के बाद हाकरों से सिलेंडर लेने के लिए आग्रह करते हैं तो पहुंचा देंगे कहकर हफ्तों तक इंतजार कराते हैं। लेकिन आठ सौ पचास रुपए दिए जाते ही तुरंत सिलेंडर घर पर पहुंचा देते हैं। गैस एजेंसी मालिक और कर्मचारियों की शह पर ही उपभोक्ताओं का जमकर शोषण किया जा रहा है। क्योंकि उनसे शिकायत करने पर वो कोई कार्रवाई नहीं करते।

कस्बे में गैस रिफिलिंग जगह जगह खुलेआम की जाती है। गैस रिफिलिंग करने वाले गैस की मनमानी कीमत वसूल करते हैं। गैस रिफिलिंग करते समय कभी भी किसी भी समय कोई भी हादसा पेश आ सकता है लेकिन किसी भी अधिकारी को कोई परवाह नहीं दिखाई देती। अवैध रिफिलिंग करने वालों को गैस सिलेंडरों की कभी कोई किल्लत नहीं होती क्योंकि हाकर उनको ब्लैक में अधिक मूल्य वसूल कर खुलेआम सिलैंडर देकर जाते कभी भी कहीं भी देखे जा सकते हैं। एजेंसी मालिक बीर पाल सिंह से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। प्रबंधक दीपक ने बताया कि किसी उपभोक्ता की कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है और ना ही किसी उपभोक्ता से अवैध वसूली की जा रही है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!