गाजियाबाद

हनुमान जन्मोत्सव के उत्सव पर संगीतमय शोभायात्रा में भक्तों ने झूम-झूम कर भजनों का लिया आनंद

गाजियाबाद :हनुमान  जन्मोत्सव के उत्सव में श्री हनुमान जी की भव्य संगीतमय में शोभायात्रा गाजियाबाद शहर में आयोजित की गई.जिसका आयोजन.श्री जी संकीर्तन सेवा समिति ने किया.

यात्रा का शुभारंभ वेदव्यास पीठ पंडित श्री विष्णु दत्त सरस के सानिध्य में शहर विधायक सब के लोकप्रिय संजीव शर्मा जी ने किया. विधायक श्री संजीव शर्मा जी ने भी बाबा के दरबार में माता टेक कर आशीर्वाद लिया. साथ मैं समाज सेवी अजय चोपडा जी भी साथ रहे. यात्रा की भव्यता तब और बढ़ गई जब भजन प्रवाहक श्री सचिन गुप्ता जी और श्री अंकित गर्ग जी ने यह तो चोपले वाले बाबा का दरबार है भजन गया शहर के सभी लोग यात्रा में चल रहे सभी प्रेमी भजन पर झूम उठे यात्रा का जगह-जगह बाजार में स्वागत हुआ शहर के बहुत सारे व्यापारी प्रेमी गणमान्य लोग यात्रा के स्वागत के लिए खड़े रहे और और सभी ने बाबा का स्वागत किया यात्रा में आरती की प्रसाद वितरण किया

वेदव्यास पीठ से पंडित विष्णु दास सरस जी ने सभी को आशीर्वाद दिया. बाबा की भव्य यात्रा में महिलाओं ने अपने सिर पर 56 थाल भोग के रखकर के यात्रा को और भव्य रूप दे दिया और बाबा को 56 भोग लगाया यात्रा में हिंदू युवा वाहिनी से भाई राहुल कंसल जी वैश्य समाज स्वर्ण जयंतीपुरम के महासचिव व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के मंत्री आशीष गर्ग जी.श्री मुदित बिंदल जी. यात्रा में मुख्य रूप से संयोजक टीम में दीपक अग्रवाल जी.संजीव गोयल जी.प्रवीण गर्ग यतिन शर्मा.रवी गर्ग. यतिन अग्रवाल और बहुत सारे बाबा के भक्तों ने इस यात्रा में भजनो का रसपान किया आनंदित हुए

भजन प्रवाहक श्री सचिन गुप्ता जी और अंकित गर्ग जी का कहना कि बाबा इसी तरह अपनी सेवा में हमें लगाए रखें और इस वर्ष की तरह ही हर वर्ष हम बाबा के नाम का गुणगान ऐसे ही करते रहे ,

रिपोर्टर राहुल कंसल

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!