बुलन्दशहर
औरंगाबाद में कुत्तों का आतंक चरम पर बच्ची पर हमला कर बुरी तरह किया घायल

औरंगाबाद( बुलंदशहर) कस्बे में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है।आये दिन कुत्तों के कारण दुर्घटनाएं होती है लेकिन प्रशासन इस समस्या से अनजान बना हुआ है।
रविवार को मौहल्ला शहीदगढी निवासी एक नौ वर्षीय बालिका आरजू उर्फ अल्लो पुत्री वसीम मौहल्ले के सामने मड़ैया के एक खेत में खेल रही थी। एक आवारा कुत्ते ने झपट कर बच्ची को बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। परिजनों ने सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल