दनकौर

हर्षोल्लास के साथ निकले होली डोले में वर्षा खूब गुलाल, बाजे पर भक्तों ने किया खूब डांस, व्यापारियों द्वारा जगह-जगह बांटा गया जंजीरा का पानी

दनकौर :हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटी होली के दिन श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण से मेडिकल एसोसिएशन दनकौर व द्रोण मंदिर कमेटी के नेतृत्व में निकलने वाले  डोले में खूब गुलाल वर्षा व बैंड बाजा के साथ भक्ति पूर्ण भजनों पर सभी भक्तों ने भजनों के साथ खूब होली खेलते हुए कस्बे के मुख्य मार्ग द्रोण मार्केट, पटपरा, थाना रोड ,प्रेमपुरी, टिन बाजार, लंबा बाजार होते हुए गुरु द्रोणाचार्य मंदिर पर ही इसका समापन हुआ , इस बार पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिखाई दिया,

वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों द्वारा जगह-जगह जंजीरा व कांजी के बड़े का वितरण किया गया, इसी कड़ी में लंबा गलिहारा के व्यापारियों द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई जहां काफी बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया इस व्यवस्था को देख रहे व्यापारी महेंद्र शर्मा , विकास गोयल ,पंकज गुप्ता, वैभव गोयल ,संदीप बंसल, योगेश बंसल, राहुल बंसल, कमल गोयल, हिमांशु तायल, सतीश नगर ने बताया कि यह व्यवस्था हर वर्ष की जाती है जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!