गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में पहलगाम में आतंकवादी हमले का शिकार हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की आधिष्ठाता प्रो. बंदना पाण्डेय के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या के प्रति संवेदना व्यक्त करने हेतु एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस शोकसभा में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की आधिष्ठाता प्रो. बंदना पाण्डेय के साथ समस्त विभागाध्यक्ष, फ़ैकल्टी सदस्य, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना कर, उन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।
इस श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए संकाय की आधिष्ठाता प्रो. बंदना पाण्डेय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों से धैर्य और साहस के साथ इस दुख की घड़ी का सामना करने का आग्रह किया और उन्होंने कहा कि हम पहलगाम में हुए आतंकवाद की इस बर्बर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, इस तरह की त्रासदी हमें एकजुट होने और मानवता के मूल्यों को और मजबूत करने की प्रेरणा देती है। हम इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे, देश इन निर्दोष भारतीयों की आतंवादियों द्वारा निर्मम हत्या को कभी नहीं भूलेगा ।