महाविद्यालय लखावटी के दो छात्रों का भारतीय नौसेना में चयन
अपने होनहार छात्रों की उपलब्धि से समूचे महाविद्यालय में हर्ष

औरंगाबाद( बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के दो छात्रों का भारतीय नौसेना में चयन हुआ है। अपने होनहार छात्रों की इस उपलब्धि से समूचे महाविद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ी हुई है।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र चेतन स्वरूप शर्मा पुत्र गिरीश कुमार शर्मा निवासी ग्राम रजवाना तथा हिमांशु शर्मा पुत्र अर्जुन शर्मा निवासी ग्राम पाली बेगपुर ने भारतीय नौसेना में चयनित होकर समूचे क्षेत्र और अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि दोनों ही छात्रों ने एनसीसी का सी प्रमाणपत्र बी श्रेणी में उत्तीर्ण होकर हासिल किया था।
उन्होने छात्रों की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी छात्रों से चयनित छात्रों से प्रेरणा लेकर अपने माता-पिता,क्षेत्र, और अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मनीष मिश्रा डॉ जन्मेजय शुक्ला डॉ रामजी द्विवेदी डॉ पंकज कुमार, तरूण कुमार दाहिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल