अंतर महाविद्यालय लान टेनिस चयन प्रतियोगिता आयोजित
अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के तत्वावधान में हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के तत्वावधान में यमुना पुरम स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह अंतर्महाविद्मालय लान टेनिस चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चयनित पांच छात्र और दो छात्राएं रोहतक और सोनीपत में होने जा रही उत्तर क्षेत्र अंतरविश्विद्मालय प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी बुलंदशहर नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया। इसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच महाविद्यालयों के पंद्रह छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
आयोजन सचिव अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के चयनकर्ता एवं पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय महाविद्यालय जहांगीराबाद के प्राचार्य डॉ विवेकानंद डे रहे।
इस अवसर पर अभय श्रीवास्तव भूपेंद्र लोधी रामप्रसाद लोधी ओम प्रकाश आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







