राखी मेकिंग प्रतियोगिता में कशिश बालियान अव्वल रितिका द्वितीय सबीना तृतीय स्थान पर रहीं
आर के पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन
औरंगाबाद (बुलंदशहर) रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को आर के पब्लिक स्कूल स्याना रोड पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रंग बिरंगी मनभावन राखियां बनाईं। प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए रक्षा बंधन पर्व का महत्व बताया और कहा कि यह भाई बहन के अमर और असीम प्रेम का प्रतीक है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं जिसे उनके भाई जीवन पर्यन्त निभाते हैं।
निर्णायक मंडल ने कशिश बालियान को अव्वल, रितिका को द्वितीय, सबीना को तृतीय तथा निशा को चतुर्थ स्थान विजेता घोषित किया।
प्रबंधक शाहिद अली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल