श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में नवीन सत्र 2025- 26 का हवन एवं यज्ञ के साथ हुआ शुभारंभ

दनकौर;आज श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में नवीन सत्र 2025- 26 का शुभारंभ हवन एवं यज्ञ के साथ हुआ रजनीकांत अग्रवाल, सचिव एवं डॉ. गिरीश कुमार वत्स प्राचार्य के निर्देशन में नवीन सत्र 2025 -26 का यज्ञ में आहुति सभी शिक्षक गणों और छात्र छात्राओं ने दी!
डॉ गिरीश कुमार वत्स ने विभिन्न मंत्रों का उच्चारण यज्ञ के दौरान किया जिसमें गायत्री मंत्र शांति पाठ और विभिन्न देवी देवताओं की स्तुति की! प्राचार्य ने नवीन सत्र के अवसर समस्त महाविद्यालय परिवार के सभी साथियों को नवीन सत्र की शुभकामनाएं दी!
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन एवं चौपाइयों से सभी महाविद्यालय परिवार के साथी गणों का मन मोह लिया !इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ रश्मि गुप्ता उप प्राचार्या, डॉ. देवानंद सिंह (विभाग अध्यक्ष कला संकाय ), अमित नागर विभाग( अध्यक्ष विज्ञान संकाय ) श्रीमती शशि नागर( विभाग अध्यक्ष बीबीए बीसीए), डॉ प्रीति रानी सेन (विभाग अध्यक्ष वाणिज्य संकाय ), डॉ रश्मि जहां (विभाग अध्यक्ष शिक्षा संकाय ) और शिक्षक गण डॉ. शिखा रानी,डॉ. निशा शर्मा, डॉ. नाज परवीन, डॉ.संगीता रावल,डॉ. प्रशांत कनौजिया, डॉ. अजमत आरा, डॉ सूर्य प्रताप राघव, डॉ. राजीव पांडेय, डॉ. अनुज कुमार भड़ाना,कुमारी नगमा सलमानी, श्रीमती प्रीति शर्मा, डॉ. रेशा, महिपाल सिंह, कुमारी चारू सिंह,डॉ.प्रीति रानी सेन, कुमारी काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा,डॉ. नीतू सिंह,श्रीमती शशि नागर, डॉ.कोकिल अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, अखिल कुमार, कुमारी रुचि शर्मा, अजय कुमार, पुनीत गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, करन नगर, विनीत कुमार विजेंद्र सिंह , अंकित नागर, राम किशन सिसोदिया, अन्य स्टाफ में राम कुमार शर्मा, बिल्लू रणवीर मीनू ज्ञान प्रकाश मोती धनेश कुमार श्रीमती रानी आदि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और सभी ने यज्ञ में आहुति दी