संस्कार भारती के मंच पर प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रयागराज: संस्कार भारती के मंच पर संस्कार भारती इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई की डा•श्रेया श्रीवास्तव ने भजन-गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात पंकज कुमार एवं अवंतिका ने भजन प्रस्तुत किए।रामबाबू यादव,फूलचन्द यादव,बिन्देश्वर एवं कौशल्या ने लोकगीत प्रस्तुत किए।सान्वी बासु ने भरतनाट्यम एवं वाराणसी की काजल कोमल ने “जहां शौचालय नहीं वहाँ शादी नहीं” नाटक की प्रस्तुति दी।
महाकौशल प्रांत के राकेश कुमार पाठक ने समस्त कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।कार्यक्रम की उद्घोषणा डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र “विश्वबन्धु” ने की।
इससे पूर्व माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने संस्कार भारती परिसर में लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।प्रदर्शनी रवीन्द्र कुशवाह एवं डा•सचिन सैनी के संयोजन में लगाई गयी है जिसमें कुंभ तथा माघमेला के शिविरों में सृजित चित्र प्रदर्शित किए गये हैं इसके अतिरिक्त आजादी के सेनानियों के चित्र भी सम्मिलित किए गये हैं।इस मौके पर ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष गिरीश जी,अखिल भारतीय मंचीय कला संयोजक देवेन्द्र रावत,काशी-प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा,कार्यक्रम कार्यक्रम कार्यक्रम संयोजक सुशील राय तथा चित्रकला के अनेक छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए।