ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ‘साइबर एवं सूचना सुरक्षा अनुप्रयोगों के उत्कृष्टता केंद्र’ (CoE-CISA) का उद्घाटन

मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वैश्विक साइबर कानून विशेषज्ञ डॉ. पवन दुग्गल की गरिमामयी उपस्थिति

ग्रेटर नोएडा: भारत में साइबर सुरक्षा और डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – साइबर एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एप्लिकेशंस (CoE-CISA)’ का विधिवत उद्घाटन आज किया गया। यह केंद्र उद्योग और शिक्षाविदों के बीच उन्नत तकनीकी सहयोग का एक नया मील का पत्थर स्थापित करता है।

इस विशेष अवसर की शोभा बढ़ाई डॉ. पवन दुग्गल, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय एवं अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा कानून आयोग के संस्थापक एवं अध्यक्ष, जिन्होंने केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में किया। साइबर कानून और नीतियों के क्षेत्र में उनके वैश्विक योगदान को मान्यता प्राप्त है। उद्घाटन अवसर पर डॉ. दुग्गल ने कहा

“डिजिटल परिवर्तन के इस युग में, इस प्रकार के उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना न केवल समयोचित है, बल्कि अत्यंत आवश्यक भी है। CoE-CISA भारत के साइबर इकोसिस्टम में प्रतिभा और नवाचार का एक सशक्त केंद्र बनेगा।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देवी सिंह सिलोतिया, पूर्व विशेष कार्याधिकारी (DOMW), रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही। जीबीयू के आईसीटी स्कूल के डीन डॉ. अर्पित भारद्वाज और सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण सोलंकी ने युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया, जो साइबर खतरों और डिजिटल कमजोरियों की बढ़ती चुनौतियों का समाधान कर सकें। डॉ. आरती गौतम दिनकर, समन्वयक CoE-CISA, SICT, GBU, एवं इस केंद्र की परिकल्पना की मुख्य प्रेरक शक्ति ने कहा “CoE-CISA अनुभव आधारित शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का केंद्र होगा—जहां विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए कौशल-आधारित पाठ्यक्रम, कार्यशालाएं और लाइव इंडस्ट्री सहयोग उपलब्ध कराए जाएंगे।”

इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपतियों और सहयोगी संस्थानों के गणमान्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही, जिन्होंने CoE-CISA के मिशन को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया:

डॉ. बी. पी. शर्मा, निदेशक, माई प्लेसमेंट एजुकेशन प्रा. लि., श्री कुनाल शर्मा, निदेशक, ट्रोजन हंट प्रा. लि., श्री अमन जैन, उपाध्यक्ष, इन्फोसिस लि., श्री सचिन मांचंदा, निदेशक, फ्रैंचाइज़ हब प्रा. लि., श्री आदित्य त्यागी, सुधामृत इंडिया सॉल्यूशंस प्रा. लि., श्री शिव चौधरी, निदेशक, साइबर्टिक इंडिया प्रा. लि.,सुश्री द्विवेदिता शर्मा, चीफ़ ऑफ स्टाफ, साइबर्टिक इंडिया प्रा. लि., इन सभी विशिष्टजनों ने साइबर सुरक्षा में प्रशिक्षित, कार्यबल हेतु तत्पर, विशेषीकृत प्रतिभा की बढ़ती आवश्यकता को रेखांकित किया और CoE-CISA को राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित होते देखने की उत्सुकता जताई।

GBU की अकादमिक उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान की दृष्टि से यह एक रणनीतिक पहल है। केंद्र शीघ्र ही छह उद्योग उन्मुख प्रमाणन कार्यक्रम प्रारंभ करेगा, जिनमें GBU छात्रों के लिए विशेष प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा। CoE-CISA का उद्देश्य साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल फॉरेंसिक में प्रतिभा की कमी को दूर करना है, साथ ही साइबर लचीलापन, डिजिटल जांच और एथिकल हैकिंग जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना है।

यह उद्घाटन एक सुरक्षित और सशक्त डिजिटल भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। CoE-CISA, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में, अवसर, सहयोग और सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभर रहा है, जो एक दूसरे से जुड़े हुए विश्व में भारत की साइबर क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!