दिल्ली एनसीआर

भारतीय रेडक्रास व भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन ने ज़रूरतमंदों को  100 से अधिक छातो का किया वितरण

गाजियाबाद:गर्मी की तपिश को देखते हुए भारतीय रेडक्रास व भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन ने ज़रूरतमंदों को  100 से अधिक छातो का वितरण किया

राजनगर एक्सटेंशन शाखा अध्यक्ष व रेडक्रास के सभापति डॉ सुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन में राजनगर एक्सटेंशन की यूनिनव हाईट्स सोसाइटी में कार्य करने वाली महिलाओं व गार्डों को छातो का वितरण करते हुए कहा कि इस भारी गर्मी में छतरी के माध्यम से अपने आपको धूप व आने वाली बरसात से बचाव संभव होगा साथ ही स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी नंदग्राम रवि सिंह का परिषद सदस्यों ने एक पटका, एक शॉल, एक बुक्का व अयोध्या मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेट् कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष व शाखा पालक अधिकारी पी सी गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सभी ज़रूरतमंदों को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। अंत में सभी को नाश्ते के रूप में ब्रेड पकौड़ा व शिकंजी व अन्य खादय सामग्री खिलाकर विदा किया गया। परिषद परिवार ने छातो के लिये पूजा वर्मा व मनोज खंडेलवाल का आभार प्रकट किया। सचिव प्रदीप गर्ग ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु उपलब्ध कराई गए स्थान के लिये एओए कमेटी को धन्यवाद अर्पित किया। मंच संचालन अनुराग अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में महिला संयोजिका सीमा चौधरी, सुरभि शुक्ला, ठाकुर मुनेंद कुमार, रामोतार शर्मा, रचयिता आदि की गरिमामयीं उपस्थिति रही।

रिपोर्टर राहुल कंसल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!