भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने50 क्षय रोगियों को गोद लेकर सभी को पुष्टाहार पोटली की वितरित
गाजियाबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई अध्यक्ष श्री इंद्र विक्रम सिंह IAS जिलाधिकारी की प्रेरणा से अनवरत सेवा कार्यों में संलग्न रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता ने आज 3 दिसंबर को दूसरे दिन भी रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर द्वारा सभी रोटेरियन के प्रिय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. प्रशांत राज शर्मा व डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रो. मुक्त शर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर सभी को पुष्टाहार पोटली वितरित कीl
कार्यक्रम में सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित विक्रम, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव,रेडक्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, डी. सी. बंसल,नागेंद्र समाल, स्वास्थ्य विभाग के संजय यादव के अतिरिक्त रोटरी टीम, रेड क्रॉस टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत राज शर्मा व मुक्ता शर्मा को पटका, माला व पुष्प गुच्छ देकर वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित कीl
प्रशांत जी ने कहा कि जो सक्षम है उन्हें इस प्रकार के सेवा कार्य करते रहना चाहिएl
डॉ अनिल यादव ने सभी रोगियों को रोग के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार हम इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं साथ ही हम अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए स्वस्थ बना सकते है क्योंकि एक संक्रमित व्यक्ति पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है और इलाज पूरा न करने से सुरक्षा की कड़ी टूट जाती हैl
हमें तो आदत पड़ गई है इस प्रकार की सेवा कार्य करने कीl 30 साल हमने भारत को पोलियो मुक्त करने के लिए दिए हैं अगर 30 साल हम भारत को टी बी मुक्त करने में लगा देंगे तो बहुत देर हो जाएगी l सभी साथ आऐँ और एकजुट होकर बिना किसी भेदभाव के भारत को टी. बी.मुक्त करने के लिए घर घर जाकर टी. बी. के निराकरण की अलख जगाएं l
रिपोर्टर राहुल कंसल