भटौला में ग्रामीणों को सरकारी की योजनाओं की दी जानकारी
गांव चलो अभियान तहत कार्यक्रम का आयोजन

बुलंदशहर : भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत विधानसभा शिकारपुर के भटौला में पहुंचकर ग्रामीणों सरकारी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बुलंदशहर के शिकारपुर विधानसभा के गांव भटौला में पहुंचे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंडित दीपक ऋषि ने गांव चलो अभियान के तहत प्रवास किया। प्रवास के दौरान गांव में शेंकी त्यागी के आवास पर पहुंचकर दर्जनों ग्रामीणों के बैठकर चर्चा की। यहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों की भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसी दौरान ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसी दौरान सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से वक़्फ़ बोर्ड पर सरकार के बनाये क़ानून का समर्थन किया। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष कांछिद शर्मा, सत्य प्रकाश जी, सतीश सैनी, हैप्पी शर्मा, संजय, हैप्पी शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा