जेल किंग्स व जेल रॉयल्स के बीच हुआ रोचक मुकाबला
ग्रेटर नोएडा: आज जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में दूसरे दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का रोमांचक आगाज हुआ। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार व जेलर संजय कुमार शाही कारापाल के शिशिरकांत कुशवाहा उपकारापाल, सुरजीत सिंह उपकारापाल, श्रीमती ज्ञानलता पाल उपकारांपाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जेल क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे दिन का आगाज बेहद जोश और उत्साह के साथ हुआ। इस अनोखे टूर्नामेंट में खिलाडियों का उत्साह देखते ही बनता है, और बंदी दर्शकों का समर्थन इस आयोजन को और भी खास बना रहा है। दूसरे दिन के पहले मैच के मुकाबले में जेल किंग्स व जेल रॉयल्स के बीच हुआ। जिसमें जेल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 09 विकेट के नुकसान के साथ 96 रन का लक्ष्य अभिषेक की 40 रनों की साक्षेदारी के साथ जेल रॉयल्स के सामने रखा। जेल रॉयल्स टीम के कप्तान शून्य पर आउट होते हुये लक्ष्य को पाने में असफल रहे व उनकी टीम 37 रन पर ही ऑलआउट हो गयी।
वही दूसरा मुकाबला जेल इंडियन व जेल नाईटराईडर के बीच हुआ। जिसमें जेल इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन करते हुये जेल नाईटराईडर के सामने 80 रन का लक्ष्य रखा। जेल नाईटराईडर ने अपने 06 विकेट के नुकसान के साथ 11 वें ओवर में कपिल की शानदार बल्लेबाजी 30 रनों के साथ उनकी टीम ने 80 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
दिन के अंत में, दोनों मुकाबले दर्शकों के लिये एक रोमांचक अनुभव साबित हुये। टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल भावना को बढावा देना और प्रतिभाशाली खिलाडियों का मनोबल बढाना है। दोनों मैचों में दर्शकों की भारी संख्या में उपस्थिति थी।