श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाई गई जवाहर लाल नेहरु की जयंती
दनकौर:आज हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को 14 नवंबर (बाल दिवस )महाविद्यालय के सचिव श्री रजनीकान्त अग्रवाल व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी के दिशा-निर्देशन में पं0 जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विभागानुसार मनाया गया है। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाओं ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के मुख्य उद्देश्यों एवं महत्व को उजागर किया। साथ ही यह भी याद दिलाया कि बच्चे हमारे समाज का भविष्य हैं, बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ानी चाहिए।
जैसे कि शिक्षा का अधिकार, स्वस्थ रहने का अधिकार और सुरक्षित वातावरण में रहने का अधिकार। बाल दिवस हमें बच्चों के प्रति समाज के दायित्व को याद दिलाता है। हमें बच्चों को प्यार, देखभाल और सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और यह दिन हमें बच्चों के पूर्ण विकास के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है ।