दस हजार की नकदी , मोबाइल सहित लाखों के जेवरात उड़ाए
अज्ञात चोरों के खिलाफ दी पीड़ित ने पुलिस कोच तहरीर ,मामला दर्ज नहीं

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अज्ञात बदमाश एक मकान में चोरी कर दस हजार की नकदी सहित लाखों रुपए के जेवरात उड़ा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर दी लेकिन तीन दिन में भी मामला दर्ज नहीं हो सका। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।
औरंगाबाद कस्बे के मौहल्ला अजीजाबाद जहांगीराबाद रोड़ शिव मंदिर के पास रहने वाले विन्नामी पुत्र श्यौराज सिंह के मकान में घुस कर अज्ञात बदमाशों ने सारा घर खंगाला। घर वाले उस समय सोये हुए थे। बदमाशों ने आराम से सेफ संदूक खंगाले और उसमें रखे चांदी की तगड़ी,सोने का टीका,एक हथफूल सोने का, तीन जोड़ी पायजेब एक जोड़ी कानों के कुंडल ले उड़े। अज्ञात बदमाश बैग में रखे दस हजार रुपए एक गुल्लक में रखा सारा पैसा तथा एक मोबाइल भी उड़ा ले गए। सुबह आंख खुलने पर ही इस चोरी का पता चल सका। घर में बिखरे सेफ संदूक देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए। बिन्नामी ने थाने पहुंच कर लिखित तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल