जोनल बाक्सिंग प्रतियोगिता में के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी ने गाढ़े झंडे
दिवेश कुमार के किया कांस्य पक्का स्वर्ण पदक की दौड़ में शामिल,देहरादून में हो रही है प्रतियोगिता
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) सीबीएसई ज़ोनल अंडर_14 बाक्सिंग प्रतियोगिता के 48-50किलोग्राम वर्ग में के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी के छात्र दिवेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। स्वर्ण पदक के लिए अपने अगले मुकाबले की तैयारियों में जुटे दिवेश कुमार को विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या ने बधाई देते हुए स्वर्ण पदक विजेता के रूप में लौटने के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में दिवेश कुमार ने डी एस आर मार्डन स्कूल धूम मानिकपुर दादरी गौतम बुद्धनगर के भाविष्य नागर को हराकर कांस्य पदक पक्का कियाहै
विद्यालय प्रबंध निदेशक अर्पित ठाकुर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिवेश ने स्कूल का नाम रोशन किया है उसकी मेहनत और लगन उसे और अधिक ऊंचाईयों तक लेकर जायेगी हम उसके स्वर्ण पदक विजेता के रूप में लौटने की कामना करते हैं।
प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने भी दिवेश कुमार की उपलब्धि पर गर्व जताया और स्वर्ण पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल