बुलन्दशहर
स्टेट गतका प्रतियोगिता में लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना का दबदबा
स्टेट लेवल प्रतियोगिता में रनर कप विजेता रही टीम
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना की गतका टीम ने स्टेट गतका प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर समूचे प्रदेश में विद्यालय के साथ साथ समूचे जनपद का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति ने विजेता टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
डा भीमराव अम्बेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या में आयोजित स्टेट लेवल गतका प्रतियोगिता में एल के इंटर कालेज ईलना परवाना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर कप पर कब्जा जमाया।
विदित हो कि इस प्रांतीय गतका प्रतियोगिता में बुलंदशहर मंडल ने आधा दर्जन गोल्ड मेडल,दो सिल्वर मेडल तथा तीन कांस्य पदक जीतने के साथ साथ समूचे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल