
औरंगाबाद (बुलंदशहर )आर एस प्रोडक्शन के तत्वावधान में मेरठ में आयोजित नारी महिला शक्ति पुरस्कार एवं फैशन शो 2025 में गाजियाबाद से पहुंचीं खुशी सैफी को सर्वश्रेष्ठ रैंप माडल अवार्ड से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ रैंप माडल अवार्ड की घोषणा होते ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई और उन्होने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। अपने चयन पर खुशी सैफी ने हर्ष जताते हुए सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। स्टेज़ पर फैशन शो स्टॉपर टीवी कलाकार आज़मा राही, मुख्य अतिथि धीरज बंसल वालीवुड एक्ट्रेस आरती चौधरी और जीतू सिंह नागपाल आदि मौजूद रहे। खुशी की इस कामयाबी से परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल व्याप्त है,