दनकौर

किसान एकता महासंघ ने जेवर टोल प्लाजा पर कि महापचायत

जेवर:आज किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ रमेश कसाना के नेतृत्व में किसान दिवस के मौक़े पर जेवर टोल प्लाजा पर किसानों की समस्याओं को लेकर महापचायत की महापचायत की अध्यक्षता चौ पपू प्रधान व संचालन ज़िलाध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने किया इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने बताया पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसानों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर महापचायत आयोजित की सुबह 10:00 बजें के क़रीब किसान कैम्प कार्यालय पर एकत्रित होने शुरू हुए सुबह 11 बजे के करीब किसानों ने जेवर टोल प्लाजा पर ट्रेक्टर ट्रॉली संहित अन्य निजी से जेवर टोल कुच किया महासंघ के समर्थन में करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक सदस्य प्रवीण भारती अपने साथियों के साथ पंचायत में पहुंचे पंचायत को सुचारु रुप से चलाया गया दोपहर 1 बजे के करीब महापचायत में टोल मैनेजर चौकी इंचार्ज किसानों के बीच पहुँचे महापंचायत में ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांगे की गयी एक्सप्रेसवे पर किसानों के ट्रैक्टर को निःशुल्क निकाला जाए,किसानों के ट्रैक्टर को एक्सप्रेसवे पर चालू किया जाए,छोटे व बड़े टोल प्लाजा पर 30 कि.मी के दायरे में आने वाले ग्रामीण व मिडिया कर्मियों को आईडी के आधार पर निःशुल्क निकाला जाए,एक्सप्रेसवे के बराबर सर्विस रोड बनाया जाए, किसानों को अभी तक 64.7% मुआवजा नही मिला उन किसानों को मुआवजा वितरण किया जाएं आदि 8 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सोपा टोल अधिकारियों ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने अपनी पंचायत को समाप्त किया

इस मौके पर मास्टर इंद्रपाल,रवि नागर,राकेश चौधरी,विदेश नागर,डॉ जाफर खान, हरेंद्र कसाना,गजराज कसाना,डॉ अजय शर्मा,नीरज कसाना, मनवीर नागर,गंगाराम, कुलदीप राजपूत, साजिद खान,कपिल शर्मा,राजीव कसाना, मास्टर दिनेश नागर, त्रिलोक नागर , नेत्रपाल नागरजितेंद्र भाटी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!