Blogदनकौर

किसनों व दबे, कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरेगा किसान एकता महासंघ- राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना

दनकौर :शुक्रवार 15 नवंबर को किसान नेताओं की बैठक कसाना फार्म हाउस दनकौर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता नेपाल सिंह व संचालन अरविंद सेक्रेटरी ने किया बैठक में नए किसान संगठन किसान एकता महासंघ का उद्घोष हुआ सर्व सम्मति से रमेश कसाना रीलका को सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया  इस मौके पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष बने चौधरी रमेश कसाना रीलका ने कहा कि जो जिम्मेदारी समाज ने मुझे सौपी है उसे में पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा किसी भी तरह देश के किसान,मजदूर,दबे कुचलें,शोषित,असहाय वर्ग का शोषण नहीं होने दिया जाएगा सबका मान सम्मान जिंदा रखने का मन से प्रयास करूंगा  ,

इनके अलावा अट्टा गुजरान निवासी रवि नागर को युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष,डॉ जाफर खान उस्मानपुर डेरीन को अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष,राकेश चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव को ,अमित नागर डेरीन गुजरान को युवा राष्ट्रीय महासचिव,पप्पू प्रधान मोरना नोएडा को प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, विदेश नागर को युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,मनवीर नागर को युवा प्रदेश सचिव,हरेंद्र कसाना को मेरठ मंडल संगठन मंत्री,अरविंद सेक्रेटरी को जिला अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी गौतम बुद्ध नगर,नीरज कसाना को जिला उपाध्यक्ष, गिर्राज कसाना जिला सचिव गौतम बुद्ध नगर,देवेंद्र सिंह को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन एवं जनहित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई ,

कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना व उनकी पूरी टीम का ग्राम डूंगरपुर रीलका पहुंचने पर गांव के लोगों ने जोरदार फूल मला डालकर स्वागत किया इस मौके पर अतर सिंह प्रधान, उधम प्रधान, महेश ठेकेदार, ओमपाल ठेकेदार, लाला नागर,धर्मवीर चपरगढ़, पंकज नागर, कर्मवीर भाटी, गजराज कसाना, श्रीपाल सिंह, आल्हा मैहर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!