किसान एकता संघ ने किया आंदोलित किसानों के समर्थन का ऐलान

दनकौर: आज किसान एकता संघ के पदाधिकारियों की बैठक कैंप कार्यालय दनकौर पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जोरा भाटी ने एवं संचालन प्रमोद शर्मा ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान ने सर्व सम्मति से घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन पिछले कई दिनों से किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर आंदोलन कर रहा है । किसान एकता संघ आगामी 12 नवंबर को फ़लैदा कट यमुना एक्सप्रेस वे पर होने वाले विशाल धरने में भाकियू लोक शक्ति का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हक़ और अधिकार की लड़ाई में किसान एकता संघ हमेशा साथ खड़ा रहेगा।
इस मौक़े पर चौ सोरन प्रधान, देशराज नागर,वनीस प्रधान, शौकत अली चेची,आसिफ प्रधान, प्रमोद शर्मा, विक्रम नागर, पप्पे नागर,उमरू प्रधान, जेपी नागर, दुर्गेश शर्मा, जीतन नागर, वीके चौधरी, सुरेंद्र चपरगढ़, कृष्णा मास्टर जी, परवेज अली, इमरान, डॉ इरफान,जोरा भाटी, हेमराज बीडीसी,संजय सैनी, सुभाष भाटी, आदि लोग मौजूद रहे।।





