रुस्तमपुर गांव में हुई किसान एकता संघ की बैठक
रबुपुरा:शनिवार को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में रबुपुरा के रुस्तमपुर गांव में बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वैध जंगलिया सिंह व संचालन पप्पे नागर ने किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि रुस्तमपुर गांव में सुभाष राजपूत के निवास हुई बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें सुभाष सिंह को ग्राम अध्यक्ष रुस्तमपुर,अनुज राजपूत को ग्राम उपाध्यक्ष,रोहित सिंह को तहसील सचिव युवा जेवर तथा अन्य दर्जन भर लोगों को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई गई नवनियुक्त पदाधिकारी को ईमानदारी से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई ,
इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,विक्रम नागर,उमेद एडवोकेट,जगदीश शर्मा, जयप्रकाश नागर, मास्टर इंद्रपाल सिंह, नैन सिंह प्रधान,हाशिम सैफी,मनोज नागर, विनोद त्यागी,अनिल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,