दनकौर
पराग पाराशर के जज बनने पर किसान एकता संघ संगठन ने किया सम्मान

दनकौर: आज किसान एकता संघ संगठन ने जुडिशल (जज) बीसवीं रैंक आने पर टीचर कालोनी दनकौर निवासी पराग पारासर का माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर,शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी ने कहा कि पराग पारासर ने दनकौर का ही नहीं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।


इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, श्रीकृष्ण बैंसला, संजय प्रधान, उम्मेद एडवोकेट, पप्पे नागर, जेपी नागर,दीपक कौशिक,फूल सिंह, हेमराज बीडीसी, जोरा भाटी, परवेज खान, चांद मोहम्मद, सुरेंद्र चपरगढ़, कृष्ण मास्टर, अनिल नागर,अजय ठाकुर, शब्बीर खान, अखिलेश प्रधान, हिमाचल कसाना, शाहरुख खान,कन्नू बंसल, कैलाश कसाना दुर्गेश शर्मा, मनोज नागर आदि लोग मौजूद रहे।






