आबादी बचाओ अभियान के तहत किसान एकता संघ की अटटा गुजरान में हुई पंचायत

दनकौर :किसान एकता संघ की आबादी बचाओ अभियान के तहत बैठक अटटा गुजरान में युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रम_नागर जी के आवास पर गांव अट्टा_गूजरान में सम्पन्न हुई पंचायत की अध्यक्षता बाबा मेम्बर ने की व संचालन जिला अध्यक्ष पप्पे_नागर ने किया बैठक में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी ने अपनी बात रखते हुए स्पष्ट कहा आबादी हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य की जरूरत है हम अपनी आबादी का निस्तारण करा कर ही मानेंगे आबादी पर इस बार आर पार का आंदोलन यमुना औधोगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर 16 फरवरी को होगा जनपद गौतम बुध नगर के किसानों की समस्यायों को लेकर किसान एकता संघ गम्भीर है इस बार सभी गांवों मे बैठक कर हजारों किसानो क़ो महापंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं। गांवों में किसानो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है,
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान, भूपेंद्र नागर, प्रमोद शर्मा, बिक्रम नागर, पप्पे नागर, जेपी नागर, अखिलेश प्रधान, गुड्डू नागर,शिवम शर्मा,संजय प्रधान, गंगाराम, मनोज नागर, ललित, सतीश कनारसी,संजय सैनी, आसिफ उस्मानपुर आदि लोग मौजूद रहे।







