ग्रेटर नोएडा

डीएपी खाद की क़िल्लत को लेकर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा:आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक ग्रेटर नोएडा कैंप कार्यालय पर हुई जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा गौतमबुद्धनगर द्वारा 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत के संबंध में रूपरेखा तैयार की इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि जनपद में लगातार खाद की डिमांड बढ़ रही हैं सोसाइटियों पर सचिव कालाबाज़ारी कर रहे हैं जनपद के कई हिस्सों से शिकायत मिल रही थी उसी क्रम में आज ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाक़ात कर ज़िले में बढ़ती खाद की क़िल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए है ज़िले के सभी एसडीएमो को आदेश जारी कर कहा कि तत्काल सोसायटियों पर जाकर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करें और हर किसान को समय से खाद देने का काम करे ग़ैर ज़िम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ जाँच कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी,

इस मौक़े पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि संगठन ने मासिक बैठक कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत की ज़ोरदार तैयारियां शुरू कर दी है जल्द ही गांवों में जनजागरण अभियान चलाकर महापंचायत को एतिहासिक बनाया जाएगा 10 %भूखण्ड एवं भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 को लागू कराना किसानों की प्राथमिकता है इस मौक़े पर प्रताप नागर विनय तालान कृष्ण नागर आलोक नागर संजय कसाना रविंदर प्रधान नासिर प्रधान लौकेश भाटी विनोद मलिक गोफी कोडली आशु अटटा हरेंद्र नागर शुभम चेची विनोद कसाना पूनम भाटी गौरव चौधरी विपिन कसाना अनिश त्यागी मनीष नागर गोलू तवर नीटू गुर्जर राशिद खान सौरव वर्मा नरेश चौधरी संजय नागर उमेश राणा आदि लोग मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!