दनकौर

पुराने रास्ते को लेकर धरना दे रहे ग्राम वासियों को किसान यूनियन ने दिया अपना समर्थन

दनकौर:आज सलारपुर ग्राम के पुराने रास्ते को लेकर 16 तारीख से सिलारपुर अंडरपास के नीचे धरने पर बैठे  ग्राम वासियों को भारतीय किसान यूनियन ने अपना समर्थन दिया है जिसकी अध्यक्षता बाबा राजाराम ने और संचालक सुभाष वर्मा ने किया, दनकौर से ग्राम सलारपुर के लिए पुराना रास्ता जा रहा है जिसे प्राधिकरण अपने कब्जे में लेकर बाउंड्री वॉल कर बन्द किया जा रहा है ग्रामवासी इसका विरोध कर रहे है इस मोके पर धर्मपाल प्रधान अर्जुन प्रधान उदयवीर रणवीर कन्हैया भगत  महावीर सतपाल तेज सिंह नथी सुबह नगरसुरेश नगर सुनील सुदेश कसाना मांगू मास्टर  मंगत  हीरालाल महिपाल चंद्रपाल निरंजन ललित कसाना टीटू नगर राम रतन ठेकेदार धर्मराज ठेकेदार सुनील लीलू भगवान सिंह रामवीर सुरेश महेश गोपी राजू मिस्त्री सलीम मिस्त्री विशंभर ठाकुर जीत नाथ ब्रह्मपाल भाटी अमरपाल मोहर सिंह रामवीर जितेंद्र नरेंद्र ईश्वर उदयवीर सुभाष आदि सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!