सड़क निर्माण को लेकर सोविंदर प्रधान ने की एम एल सी नरेंद्र भाटी से मुलाकात
निर्माण कार्य शीघ्र कराने का मिला आश्वासन
औरंगाबाद (बुलंदशहर) भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश सचिव चौधरी सोविंदर प्रधान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान में भाजपा के विधानपरिषद सदस्य नरेंद्र भाटी से उनके ग्रेटर नोएडा स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान उन्होंने एम एल सी नरेंद्र भाटी को अवगत कराया कि उनके पैतृक गांव बुलंदशहर जनपद के बादशाह पुर तालाब से बालका तक की सड़क अत्यंत जर्जर हालत में है साथ ही कच्ची सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से आवागमन दूभर हो गया है। किसान नेता ने भाटी से इस रास्ते पर जो कि लगभग पांच सौ पचास मीटर है काली सड़क बनवाने का आग्रह किया। भाटी ने शीघ्र ही इस सड़क को अपनी विधायक निधि से बनवाने का आश्वासन दिया। इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को यातायात और आवागमन में भारी राहत मिलेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल