नंदोत्सव में सुसज्जित लड्डू गोपाल बने जन-जन के आकर्षण के केंद्र
संकीर्तन कर श्रृद्धालुओं ने कान्हा जी को लगाया छप्पन भोग

औरंगाबाद( बुलंदशहर )गायत्री सत्संग भवन में आयोजित नंदोत्सव में लगभग दो दर्जन सनातनियों ने अपने सुसज्जित लड्डू गोपाल को श्रृद्धालुओं के समक्ष मंदिर में दर्शनार्थ प्रतिष्ठित किया। आयोजकों ने तीन स्वरुपों को श्रंगार सेवा लकी ड्रा द्वारा चांदी की बांसुरी भैंट कर सम्मानित किया।
महोत्सव का शुभारंभ कैलाश कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार अग्रवाल मंगल सेन शर्मा और रुपेंद्र चावला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। पूजा अर्चना मंदिर के महंत पंडित लोकनाथ झा ने संपन्न कराई। कार्यक्रम के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक सनातनियों ने अपने अपने लड्डू गोपाल को मनोहारी ढंग से सुसज्जित कर मंदिर परिसर में श्रृद्धालुओं के दर्शनार्थ प्रतिष्ठित किया। मनोहारी छटा बिखेरते रंग बिरंगी डृैस में रत्नजड़ित मुकुट आभूषण से सुसज्जित लड्डू गोपाल जन जन के आकर्षण के केंद्र बने हुए थे।
श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरु वंदना सरस्वती वंदना गणेश वंदना के साथ मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों का गायन शुरू किया। राजेश गर्ग टीनू, राजीव गुप्ता, संजीव रामबाबू हिमांशु अग्रवाल राजेन्द्र पंसारी गौरव अग्रवाल सोनू सैनी पवन सैनी आदि ने कान्हा जी के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर होकर झूमने को विवश कर दिया। संकीर्तन संचालन अजय गोयल ने किया।
आयोजकों द्वारा ठाकुर जी की सेवार्थ श्रंगार सेवा लकी ड्रा निकाला गया । जिसमें गायत्री मंदिर के लड्डू गोपाल, मीनाक्षी वर्मा तथा मयंक अग्रवाल के सुसज्जित लड्डू गोपाल जी को चांदी निर्मित बांसुरी भैंट कर सम्मानित किया गया। कान्हा जी को छप्पन भोग लगाया गया। आरती और प्रसाद वितरण कर मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर मनोज गर्ग, डॉ विनोद अग्रवाल मोहित अग्रवाल, विशाल वर्मा विशाल कंसल राजीव अग्रवाल नमन अग्रवाल संजय सिंघल राजेन्द्र प्रसाद गौरव गोयल महेश कुमार अभिषेक अग्रवाल अक्षय सोनू गुप्ता राजेश गोयल पंकज अमन गिरी गोलू वर्मा कशिश सिंघल पवन कुमार राकेश वर्मा, लवी,पलक निखिल सिंघल एडवोकेट अमित कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल