
औरंगाबाद(बुलंदशहर)प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आचार्य शिवदत्त भारद्वाज के सानिध्य में सवा लाख गणेश गायत्री मंत्र जाप निरंतर जारी है। समापन बुधवार को किया जाएगा।
प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर में दशकों से चली आ रही परम्परा के अनुरूप गणेश चतुर्थी महोत्सव बुधवार को विशेष पूजा अर्चना और भंडारे के साथ मनाया जायेगा। श्री सर्व हितकारी इंटर कालेज औरंगाबाद के प्रबंधक प्रहलाद शर्मा एडवोकेट के सौजन्य से आयोजन को भव्य बनाने के उद्देश्य से भृगु क्षेत्र स्थित भृगु आश्रम से पधारे आचार्य शिवदत्त भारद्वाज के सानिध्य में पंडित रुप किशोर पाठक, पंडित अवनीश शर्मा, पंडित रोहित शर्मा, तथा पंडित चेतन शर्मा सोमवार से सवा लाख गणेश गायत्री मंत्र जाप कर रहे हैं।
आचार्य शिवदत्त भारद्वाज ने बताया कि गणेश जी विध्न विनाशक देव हैं तथा प्रथम पूज्यनीय हैं। किसी भी कार्य को करने से पहले यदि गणेश जी का स्मरण किया जाता है तो वह कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो जाता है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल