छात्राओं को किया अपनी सुरक्षा हेतु जागरूक
मिशन शक्ति फेस पांच अंतर्गत कार्यक्रम सत्तो देवी कन्या हाई स्कूल में हुआ आयोजन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक खुश्बू राजपूत ने सोमवार को स्कूली छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
सत्तो देवी कन्या हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए खुश्बू राजपूत ने कहा कि किसी भी प्रकार का अन्याय अथवा उत्पीड़न किसी को भी सहन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से अन्यायी और उत्पीड़न करने वालों को बढ़ावा मिलता है। सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं आवश्यकता पड़ने पर उनका सहारा लें। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना ग्रामीण आजीविका मिशन, बेंकिंग कापोरेडेंट सखी, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, राष्ट्रीय पोषण मिशन प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के साथ साथ विभिन्न हैल्पलाइन नंबर आदि की विस्तार से जानकारी दी। तथा हैल्प लाइन नंबर उपयोग की जानकारी दी।
पुलिस उप निरीक्षक ने बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानकर समुचित समाधान किया।
स्कूली स्टाफ ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और जागरूकता अभियान चलाने के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल