
औरंगाबाद( बुलंदशहर )श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में अग्रवाल समाज के जनक महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जाएगी। वैश्य समाज के सभी अट्ठारह गोत्रों के प्रतीक स्वरूप शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षण होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ रविवार सायं पांच बजे मूढ़ी बकापुर मोड़ के सामने नवनीत गुप्ता बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर से किया जायेगा। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन किया जायेगा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल