दनकौर

पब्लिक इंटर कॉलिज जहांगीरपुर की मलखम्भ टीम का दबदबा बरकरार 

दनकौर:झांसी में आयोजित प्रादेशिक विद्यालयीय मलखंभ प्रतियोगिता 2025 में विद्यालय पब्लिक इंटर कॉलिज जहांगीरपुर की टीम ने मेरठ मंडल को तृतीय स्थान प्रदान कराते हुये ट्राफी अपने नाम की ! सीनियर वर्ग के छात्र करन कुमार पुत्र श्री नानकचंद कक्षा 11के छात्र का चयन राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता 2025 के लिये हुआ है जो उज्जैन मध्य प्रदेश में आयोजित होगी,

विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विद्यालय एवं जनपद के लिये बड़े हर्ष एवं गर्व का विषय है कि विद्यालय की मलखम्ब की टीम ने जनपद एवं मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये झाँसी में आयोजित 69 वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयीय मलखंभ प्रतियोगिता 2025 में सहभागिता की और तृतीय स्थान प्राप्त किया !

प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने जीत कर लौटी विद्यालय की टीम के छात्रों के साथ टीम के कोच श्री राजकुमार आर्य को भी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर पुरुस्कृत व सम्मानित किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ! इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मदनगोपाल शर्मा, संजय कुमार, राकेश कुमार, डा. सीमा अत्री, नेहा शर्मा, राजन, दीपा, पारुल शर्मा आदि समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!