बी.डी.आर.डी.सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज 07 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज की वर्तमान प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति उपस्थिति रही इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के अनुसार प्रथम स्थान पर बहन बुलबुल द्वितीय स्थान पर बहन भूमि तथा तृतीय स्थान पर बहन अलीना रही तथा इन तीनों विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ,
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने बताया की वैसे तो हमारे देश में अनेक त्यौहार हैं मगर सावन मास में हरियाली तीज का विशेष महत्व है उन्होंने इस बात का भी आग्रह किया कि हमें अपनी परंपरा के अनुसार ही सभी त्योहार मनाने चाहिए तथा प्रत्येक पीढ़ी की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने देश की संस्कृति वहां की परंपराओं के बारे में अगली पीढ़ी को अवश्य बताएं जिससे कि सनातन संस्कृति की रक्षा भी की जा सके इस कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया तथा श्रीमती प्रीति ने अपने शब्दों के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया
इस कार्यक्रम में राजकुमार , राकेश , बीके सिंह , भास्कर , ओमकार , पवन , अंजू , ज्योति , सनी , गौरी शंकर , रोहित ,गोपाल , राहुल उपस्थित रहे,