पब्लिक इंटर कॉलेज में विधायक ने बांटे छात्राओं को शॉल

दनकौर:आज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर गौतमबुध नगर में जेवर क्षेत्र के विधायक ठा. धीरेंद्र सिंह जी ने विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 11 और कक्षा 12 की छात्राओं को शॉल वितरण किया गया,

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्ध नगर श्री राजेश कुमार सिंहजी सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ,विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने विधायक जी व जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को फूल मालायें पहनाकर व पटका उढ़ाकर स्वागत किया।

अपने उद्भोधन में विधायक धीरेंद्र सिंह जी ने सभी छात्राओं को मनोबल बढ़ाने वाली कहानी व प्रेरणादायक तथा चारित्रिक उत्थान व नैतिक शिक्षा की बातों का ज्ञान देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए मार्गदर्शन के साथ साथ रामायण के प्रसंग के द्वारा भरत व लक्ष्मण जैसे भाई बनने का आह्वान किया तथा छात्राओं को माँ दुर्गा, लक्ष्मीबाई, सीता और सावित्री तथा अपाला व गार्गी जैसी महिलाओं के आदर्शो का अनुसरण करने के लिये प्रेरित किया !
प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने विधायकजी इस पावन कार्य के लिये विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुये सभी पधारे नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया !इस अवसर पर नगर के चेयरमैन श्री गजेंद्र मीणा, केशव प्रसाद जैन, ठा. अरविन्द सिंह, प्रदीप गहलौत,श्रीनिवास प्रधान नगलिया,हनी वर्मा, कुंवरसेन शर्मा,गौरव जादौन, हिमांशु कौशिक समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।







