
शिकारपुर : शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने जयरामपुर (कीरतपुर) में नवनिर्माण सीसी रोड़, पीडब्ल्यूडी सड़क मरम्मत कार्य सहित कई कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने लोगों की समस्या सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए हैं। 
छतारी के गांव जयरामपुर में श्रीओम शर्मा के आवास पर विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, श्रीओम शर्मा, ग्राम प्रधान विमल राघव ने फीता काटकर किया। विधायक निधि से गांव जयरामपुर में नवनिर्मित सीसी रोड, पीडब्ल्यूडी द्वारा विशेष सड़क मरम्मत कार्य, क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा मिट्टी खड़ंजा कार्य का लोकार्पण किया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अब गांवों की सड़कों पर लोगों को कीचड़ और गड्ढों से निजात मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।
उसी दौरान विधायक ने लोगों की समस्या सुनकर अधिकारियों को समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर रघुवीर शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, जैनेंद्र गौड़, भाजपा नेता परविंदर देशवाल, मंडल उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, कारोबारी कपिल गौड़, ग्राम प्रधान नीरज शर्मा, प्रहलाद सिंह, विमल राघव, पीडब्ल्यूडी जेई मोहम्मद इकबाल भाटी, बिट्टू, धर्मेंद्र सिंह, आमोद मीणा, रंजित सिंह, प्रेमपाल, धनवीर, कमल सिंह, जय शिव शर्मा, रंजित सिंह, सतीश, राकेश लोधी, प्रदीप चौहान, नीटू शर्मा, जितेंद्र सिंह, लोकेश, नरदेव शर्मा, सर्वेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा





