विधायक ने अपनी माँ के नाम किये पौधरोपण
सिकंदराबाद: पूरे भारत वर्ष में वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई से एक वृक्ष अपनी माँ के नाम से अभियान चल रहा है इसी के चलते विधायक ने अपनी माँ के नाम से सुखलालपुर नर्सिंग स्थिति पीपल ,वरगद बड़ का वृक्ष लगाया।
तहसील के गांव सुखलालपुर स्तिथि हरि वाटिका में कार्यकर्ताओं के साथ विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने अपनी मां स्व 0 राजवती देवी के नाम पर पौधरोपण किया । आप को बता दे कि प्रधानमंत्री के आदेश पर एक पेड़ माँ के नाम वन महोत्सव मनाया जा रहा है। जो 7 जुलाई तक चलेगा । इसी के चलते विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने ने कार्यकर्ताओं के साथ नर्सिंग में अपनी मां के पौधरोपण किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को पेड़ लगाने चाहिए ताकि देश का वातावरण शुद्ध बना रहे उन्होंने कहा कि हमे अपने माता पिता, भाई बहन देश के शहीदों के नाम जो अब इस दुनिया मे नही रहे। उनकी याद में अपने जीवन मे एक वृक्ष जरूर लगाएं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद्र शर्मा, अरविंद दीक्षित, सुसील शर्मा, आनंद जैन ,संजय भराना, सोनू शर्मा, अवनीश गुप्ता, विनोद कुमार, पंडित आशीष शर्मा सिकंदर चौधरी नेवी पौधारोपण किया,
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)