मा0 मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार संदीप सिंह पहुंचे नरौरा
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह की समाधि स्थल पर पहुंच किया नमन
बुलंदशहर :रविवार को मा0 मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार संदीप सिंह ने नरौरा बैराज स्थित सिंचाई विभाग की 2.5 एकड़ भूमि पर 7.63 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले श्रद्धेय बाबू जी कल्याण सिंह समाधि स्थल का पर्यटन विकास (उद्यान) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सी0एन0डी0एस0 के आर्किटेक राहुल जादौन द्वारा मा0 मंत्री एव जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह को पीपीटी माध्यम व नक्शे द्वारा किए जाने वाले सौंदर्यीकरण कार्य, घाटों का कार्य, श्रद्धेय बाबू कल्याण सिंह समाधि स्थल कार्य, वृक्षारोपण कार्य तथा अन्य कार्यों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सीएनडीएस के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धेय बाबू जी कल्याण सिंह समाधि स्थल का पर्यटन विकास (उद्यान) का निर्माण कार्य, स्वच्छ व सुंदरता का प्रतीक होना चाहिए, जिससे श्रद्धेय बाबू जी कल्याण सिंह की समाधि के दर्शन करने वाले, किए गए कार्यों की सराहना करें। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने श्रद्धेय बाबू जी कल्याण सिंह समाधि स्थल का पर्यटन विकास (उद्यान) का निर्माण कार्य समय व गुणवत्तापूर्ण करने को कहा। जिस पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा मा0 मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि श्रद्धेय बाबू जी कल्याण सिंह समाधि स्थल का पर्यटन विकास (उद्यान) का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या मा0 विधायक चन्द्र पाल सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार व उप जिलाधिकारी दीपक पाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे,
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)