शिक्षण संस्थान

सरस्वती शिशु मंदिर, हसनपुर में विभागीय गणित एवं विज्ञान मेले का हुआ भव्य आयोजन

विभागीय गणित एवं विज्ञान मेला  गौरवपूर्ण उपलब्धि

मंडी धनौरा : आज सरस्वती शिशु मंदिर, हसनपुर में विभागीय गणित एवं विज्ञान मेले का भव्य आयोजन किया गया,इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल, मंडी धनौरा के 9 भैया/बहिनों ने प्रतिभाग किया और गर्व की बात है कि सभी ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

विज्ञान मेला में विजेता प्रतिभागी बाल वर्ग (कक्षा 6 से 8),कंचन (कक्षा 7),गुरुबाणी (कक्षा 7),पंखुड़ी गर्ग (कक्षा 7),मनीष (कक्षा 7), शिशु वर्ग (कक्षा 1 से 5),शिवा (कक्षा 5)व गणित मेला में विजेता प्रतिभाग बाल वर्ग निधिक्षा (कक्षा 7) ,प्राची (कक्षा 8), शिशु वर्ग,प्रदीप (कक्षा 5),ऋषभ (कक्षा 5)

इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से समस्त विजेता भैया/बहनों को ढेरों शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी गई

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!