ललित शर्मा बने भाकियू टिकैत संगठन के ग्रेटर नोएडा महासचिव
ग्रेटर नोएडा: आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बीरोंडी गांव में स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विनोद अधाना और संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से ललित शर्मा एडवोकेट को संगठन का ग्रेटर नोएडा महासचिव नियुक्त किया गया। साथ ही करीब दो दर्जन से अधिक स्थानीय लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। इसके बाद बैठक में कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एनपीसीएल कार्यालय जाने का निर्णय लिया। कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष दादरी मनोज मावी के नेतृत्व में एनपीसीएल कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष बिजली से जुड़ी समस्याएं रखी। जिसमें कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर कर दिया गया। बाकी अन्य समस्याओं के लिए एनपीसीएल अधिकारियों ने 10 दिन का समय मांगा है। यदि 10 दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आगामी 12 सितंबर को एनपीसीएल कार्यालय का किसानों द्वारा घेराव किया जाएगा।
इस दौरान सुरेंद्र मावी, विपिन तंवर, अरुण भाटी, पंकज शर्मा हतेवा, प्रमोद भाटी, विनोद, कर्मवीर, विकास, आशु, ध्रुव एडवोकेट हतेवा, हर्ष, राहुल गर्ग, नितिन हरौला, आजाद, नरेंद्र बाबू व सुबर्द्ध आदि मौजूद रहे।