बुलन्दशहर

शैक्षिक भृमण हेतु नेशन पब्लिक स्कूल के बच्चे पहुंचे लोकसभा 

सांसद डॉ भोला नाथ रहे विशेष सहयोगी 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भृमण कार्यक्रम के अंतर्गत नई दिल्ली लोकसभा भवन पहुंचे। भृमण के दौरान बच्चे जहां देश की शान भव्य लोकसभा भवन का जायजा लेते नजर आये वहीं उन्हें विधायी प्रक्रिया के माध्यम से कानून बनाने और जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर चर्चा करने की महत्वपूर्ण रुपरेखा शिक्षकों द्वारा समझायी गई।

प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल एवं प्रबंध समिति के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को संसद भवन स्थित लोकसभा भवन का शैक्षणिक भृमण किया। क्षेत्रीय सांसद डॉ भोला सिंह के सानिध्य एवं सहयोग के चलते ही यह भृमण कार्यक्रम संभव हो सका। भृमण के दौरान स्कूली बच्चे बेहद खुश नजर आए। लोकसभा कक्ष का अवलोकन किया तथा संसद भवन की ऐतिहासिक एवं भव्य संरचना से रूबरू हुए।

बच्चों ने विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से संसदीय कार्यवाही संबंधित जिज्ञासा प्रकट की जिनका संतोष जनक उत्तर विषय विशेषज्ञों ने देकर उनकी बालसुलभ जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया ‌। विद्यालय संस्थापक कैलाश कुमार अग्रवाल चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल कन्वीनर लोकेश वर्मा उप प्रधानाचार्य प्रमोद जोशी शिवम गर्ग आदि साथ रहे। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि इस शैक्षणिक भृमण से स्कूली बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों एवं राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!