बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

दनकौर:आज बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह व जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इसी दिन वर्ष 2019 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द मावी तथा शारीरिक शिक्षक यशवीर नागर ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व समझाते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और परिश्रम जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा व कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।






